Disabled Copy Paste

सदक़ा करने के फायदे (Benefits Of Sadqa)

सदक़ा करने के फायदे (Benefits Of Sadqa)

किताबों में आया हैं की एक बार हज़रत बीबी फ़ातिमा बीमार हो गयी I हज़रत अली शेरे खुदा आपके पास आये तो आपने उनसे पूछा- आपको किसी चीज़ के खाने की ख्वाहिशें हो तो बताओ? बीबी फ़ातिमा ने फ़रमाया ! इस वक़्त मेरा अनार खाने का मन कर रहा हैंI बीबी फ़ातिमा की ख़्वाहिश सुनकर हज़रत अली दिल ही दिल में तड़प उठेI क्यूंकि उनके पास अनार खरीदने के पैसे नहीं थेI बहरहाल आप बहार निकले और किसी तरह पैसो का इंतेज़ाम करके बाजार पहुंचे और एक अनार खरीद कर घर की तरफ लौट ही रहे थे की रास्ते में एक फ़क़ीर मिला I जिसके दोनों हाथ नहीं थे और वह काफी बीमार लग रहा थाI उस फ़क़ीर को देख कर आप ठहर गएI फ़क़ीर के पास रुकते ही उस फ़क़ीर ने वह अनार खाने के ख़्वाहिश की I उस वक़्त हज़रत अली सोच में पड़ गए की यह अनार तो वह अपनी बीवी हज़रत फ़ातिमा के लिए ले जा रहे थे और यह फ़क़ीर भी अब यह अनार मांग रहा हैं I

आपने उस वक़्त उस बीमार फ़क़ीर को मायूस करना मुनासिब नहीं समझा और वह अनार उसे अपने हाथो से खिला दिया I वह बीमार फ़क़ीर आपसे बड़ा खुश हुआ I जिसकी ख़ुशी देखकर आपको भी बड़ा सुकून मिला I खाली हाथ दिल में न जाने क्या क्या सोचते हुए आप घर पहुंचे तो आपने देखा की बीबी फ़ातिमा बिलकुल ठीक होकर आराम से बैठी हुई हैं I आपने बाजार जाने और वापिस आने का सारा हाल बीबी फ़ातिमा को सुनाया तो आपने तसल्ली देते हुए फ़रमाया ! आपको घबराने की ज़रूरत नहीं I उधर आपने मेरे लिए ख़रीदा अनार उस बीमार को खिलाया और इधर अल्लाह ने मुझे सेहत अता फरमा दी, अब मेरे दिल में अनार खाने की तमन्ना ही न रही ये सब सुनकर हज़रत अली बड़े खुश हुए I

इतने में किसी ने दरवाज़े पर दस्तक दी हज़रत अली ने पूछा कौन? बाहर से जवाब मिला सलमान फ़ारसी I  आपने दरवाज़ा खोला तो देखा की हज़रत सलमान कपड़े से ढका हुआ एक थाल लेकर हाज़िर हैंI हज़रत अली ने पूछा यह क्या हैं? और यह कहाँ से आया है? हज़रत सलमान ने जवाब दिया अल्लाह की तरफ से रसूले खुदा की खिदमत में आया था और अल्लाह के रसूल ने इसे हदिया के तौर पर आपके पास भेजा हैंI आपने कपडा उठा कर देखा तो उसमे नौ अनार थे I हज़रत अली ने फ़रमाया अगर यह हदिया अल्लाह की तरफ से आया होता तो इस में दस अनार होते क्यूंकि अल्लाह पाक एक के बदले कम से कम दस तो अता फरमाता ही हैंI आपकी यह बात सुनकर हज़रत सलमान मुस्कुरा दिए और अपनी आस्तीन में छुपाया एक और अनार थाल में रखते हुए फ़रमाया - हज़रत अली ! मैने आपको आज़माने के लिए ऐसा किया था I

सदक़ा एक नेअमत हैं I यह बहुत सारी बालाओं को टाल देता हैं I इसलिए सदक़ा करते रहने चाहिए I अल्लाह पाक बड़ा रहीम व करीम हैं वह अपने बन्दों को उनकी नेकियों का सवाब बढ़ा चढ़ा कर अता फरमाता हैं शर्त यही हैं की नियत अच्छी हो I हम जो कुछ भी करे या दे वह अल्लाह की रज़ा के लिए करे ताकि हमें हमारी नेकियों का भरपूर सवाब मिले और अल्लाह पाक भी राज़ी हो जाये I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जानिए आयते करीमा पढ़ने के फायदे और इसका महत्व के बारे में

इस्लाम धर्म में कुरआन को विशेष महत्त्व दिया गया है। कुरआन की हर आयत एक दिशा, एक मार्गदर्शन और एक रौशनी है जो हमें सच्चाई की ओर ले जाती है। ऐ...

Popular Posts